East Pakistan ने West Pakistan को हराया...रावलपिंडी में शर्मनाक हार के बाद बुरी तरह ट्रोल हुई पाकिस्तान की टीम

WD Sports Desk
सोमवार, 26 अगस्त 2024 (15:43 IST)
Pakistan Team Trolled after defeat BAN vs PAK : बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रविवार, 25 अगस्त को रावलपिंडी में पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से हराकर इतिहास रचा। एक वक्त पर लग रहा था कि मैच ड्रा होगा लेकिन मैच पांचवें दिन यह नाटकीय ढंग से समाप्त हुआ और बांग्लादेश ने यहां दस विकेट से जीत दर्ज की। यह बांग्लादेश के लिए एक बड़ा क्षण है क्योंकि उन्होंने पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट मैच में हराया है। परिणामस्वरूप मैच के बाद पाकिस्तान की टीम सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा ट्रोल हुई। 
 
< — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 25, 2024 > <

East Pakistan thrashed West Pakistan in their home #PAKvsBAN pic.twitter.com/n4Lpp55v0l

< — Johns (@JohnyBravo183) August 25, 2024 > <

Pakistan Cricket team. #PAKvsBAN pic.twitter.com/ejy5lwPs0c

< — Jo Kar (@i_am_gustakh) August 25, 2024 >
< — Pehn Di Siri (@PehnDiSiri) August 25, 2024 > <

Pakistan was busy daydreaming about the WTC finals, while Bangladesh delivered a masterclass in humiliation right on their own turf. Talk big, lose bigger! #PakvsBan pic.twitter.com/eifL5N2Y3m

< — Kuch Bhi!!!! (@KirkutExpert99) August 25, 2024 >

क्या हुआ था बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच में? 
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 448/6 रन बनाकर पारी घोषित की, जबकि बांग्लादेश ने जवाब में 565 रन बनाए, जो पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर है। 
 
बंगलादेश के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में घुटने टेक दिए। मोहम्मद रिजवान (51) के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज पिच अधिक देर तक नहीं टिक सका। पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 146 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई।
 
सईम अयूब 1 रन ,बाबर आजम (22) और सऊद शकील 0 पर आउट हुए। बंगलादेश को पहली पारी के आधार पर 117 रनों की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान के दूसरी पारी में 146 रन पर सिमटने के बाद बंगलादेश को 29 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बनाकर हासिल कर लिया। जाकिर हसन (15) ओर शादमन इस्लाम (9) रन बनाकर नाबाद रहे।