अब्दुल रज्जाक 38 साल की उम्र में करेंगे वापसी

Webdunia
मंगलवार, 8 मई 2018 (14:52 IST)
कराची। पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक 38 साल की उम्र में एक बार फिर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पांच साल पहले और घरेलू मैच तीन साल पहले खेलने वाले रज्जाक ने घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट ‘कायदे आजम ट्रॉफी’ में खेलने के लिए पाकिस्तान टेलीविजन के साथ करार किया है।


रज्जाक का लक्ष्य अगले साल होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चौथे सत्र में खेलने का है। रज्जाक ने ईएसपीनक्रिकइंफो से कहा कि टीवी चैनल पर विशेषज्ञ के तौर पर जुड़ने के बाद पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मोहम्मद वसीम ने उन्हें फिर से मैदान पर उतरने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, मोहम्मद वसीम ने मुझे फिर से खेलने के लिए प्रेरित किया। मुझे खेल से अब भी लगाव है। मैंने एक बार और हाथ आजमाने का फैसला किया है। मुझे पीटीवी की ओर से करार का प्रस्ताव मिला और मैं उनके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलूंगा।

उन्होंने कहा, मुझे पता है मैं अब पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सकता हूं और यह मेरा लक्ष्य भी नहीं है। मेरा लक्ष्य पीएसएल के एक-दो सत्र में खेलने का है। रज्जाक ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट, 265 एकदिवसीय और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेले हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख