IPL 2022 Mega Auction: पंजाब के पास सबसे ज्यादा तो दिल्ली के पास है सबसे कम रकम

Webdunia
शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022 (23:00 IST)
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 की बड़ी नीलामी के लिए मंच सज चुका है। सभी फ्रैंचाइजी रणनीति बना चुके हैं हो सकता है यह रणनीति बोली के दौरान बदले भी लेकिन कागज पर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।इस बार यह नीलामी इसलिए भी दिलचस्प होने वाली है क्योंकि 8 नहीं 10 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी और सभी टीमों को अपनी टीम नए सिरे से बनानी है।

आईपीएल 2022 की बड़ी नीलामी के लिए टीमों के पास बचे हुए खिलाड़ियों और पर्स की स्थिति इस प्रकार है :

इस बार सभी टीमों को नीलामी के लिए 90 करोड़ रुपए की राशि मिली हुई है। गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ऐसे में वह न्यूनतम 14 और अधिकतम 21 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी। आईपीएल के नियम के अनुसार, एक टीम में अधिकतम 25 और न्यूनतम 18 खिलाड़ी होने चाहिए। सीएसके के पास 48 करोड़ की राशि बची हुई है।

ALSO READ: भारतीय चेहरों को खरीदने के लिए चुकाना होगा मोटा दाम, IPL 2022 मेगा ऑक्शन में नहीं है राइट टू मैच कार्ड

दिल्ली कैपिटल्स ने भी 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऐसे में वह भी अधिकतम 21 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकेगी। उसके पास 47.5 करोड़ रुपए बचे हुए हैं।

आईपीएल की एक टीम अधिकतम 8 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दे सकती है, पर प्लेइंग-11 में सिर्फ 4 ही विदेशी खेल सकते हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स 21 खिलाड़ियों को खरीद सकती है, उसके पास 48 करोड़ रुपए बचे हैं। लखनऊ की नयी टीम ने 3 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है, ऐसे में वह अभी 22 खिलाड़ियों को और खरीद सकती है। उसके पास 59 करोड़ रुपए हैं।

ALSO READ: IPL Mega Auction में पहले दिन होगी 160 खिलाड़ियों की नीलामी, 20 लाख से लेकर 2 करोड़ तक है बेस प्राइस

पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ऐसे में उसके पास 23 खिलाड़ियों का स्लॉट बचा है। टीम के पर्स में 72 करोड़ रुपए हैं। मुंबई इंडियंस के पास 48 करोड़ की राशि है और टीम 21 खिलाड़ियों को खरीद सकेगी। टीम ने सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास 62 करोड़ रुपए बचे हैं और टीम 22 खिलाड़ियों को खरीद सकेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने विराट कोहली सहित 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, ऐसे में वह अभी 22 खिलाड़ियों को और खरीद सकेगी। उसके पास 57 करोड़ रुपए बचे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद भी 22 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकेगी, उसके पास 68 करोड़ बचे है। वहीं दूसरी नयी टीम अहमदाबाद के पास 52 करोड़ बचे हैं। टीम 22 खिलाड़ियों को और खरीद सकेगी।

कुल खर्च 30 करोड़, पर्स में मौजूद:- 60 करोड़ रु

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख