रहाणे ने अपना सातवां शतक जमाया। उन्हें जैसन होल्डर की गेंद पर जीवनदान भी मिला लेकिन उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने कहा कि विकेट से तेज गेंदबाजों को अब भी थोड़ी मदद मिल रही थी और मेरा मानना है कि जैसन होल्डर ने लंच से पहले बहुत अच्छा स्पैल किया। मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। जब अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी आउट हुए तो मैंने उमेश यादव से सहज होकर खेलने के लिए कहा। मैंने उससे कहा कि चाहे वह शाट जमाए या रक्षात्मक होकर खेले, उसमें अपना पूरा कौशल झोंक दे।