दूसरे दिन की सुबह बड़ौदा ने तीन विकेट पर 63 रन से आगे खेलना शुरु किया अौर उसकी दूसरी पारी 42 ओवर में 133 रन पर समाप्त हुई। ओपनर केदार देवधर ने 38, अक्षय ब्रह्मभट्ट ने 30 और स्वप्निल सिंह ने 21 रन बनाए। मुकेश कुमार ने 45 रन पर पांच विकेट लिए।
155 रन के लक्ष्य के सामने बंगाल की टीम पांच विकेट पर 102 रन की बेहतर स्थिति से 133 रन पर सिमट गयी। कप्तान मनोज तिवारी ने 39 और श्रीवत्स गोस्वामी ने 26 रन बनाए। अतीत सेठ ने 58 रन पर तीन विकेट, बाबाशफी पठान ने 34 रन पर तीन विकेट और कप्तान इरफान पठान ने 17 रन पर दो विकेट लिए।