रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन पंजाब ने 75 रन पर गंवाए 9 विकेट

शुक्रवार, 7 दिसंबर 2018 (23:02 IST)
मोहाली। पंजाब ने शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप 'बी' मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपने 9 विकेट मात्र 75 रन पर गंवा दिए।
 
 
पंजाब अभी हिमाचल के 390 रनों के स्कोर से 315 रन पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। पंजाब की बल्लेबाजी का आलम यह था कि उसने 7 विकेट 28 रन तक और 9 विकेट 57 रन तक गंवा दिए थे। विनय चौधरी ने 24 और शुबेक गिल ने नाबाद 14 रन बना दिए, वरना पंजाब की पारी तो 50 रन के अंदर ही सिमट जाती।
 
हिमाचल की तरफ से मयंक डागर ने 22 रन पर 4 विकेट लिए। इससे पहले हिमाचल प्रदेश ने 5 विकेट पर 244 रन से आगे खेलते हुए 390 रन बनाए। मयंक डागर ने 71 रन का योगदान दिया।
 
उत्तरप्रदेश 188 रन पर सिमटा : दूसरी ओर जम्मू में खेले गए मैच में जम्मू-कश्मीर के 290 रनों के जवाब में उत्तरप्रदेश की टीम ग्रुप 'सी' के मैच में अपनी पहली पारी में 188 रनों पर सिमट गई।
 
उत्तरप्रदेश ने 3 विकेट पर 31 रनों से आगे खेलना शुरू किया था। उत्तरप्रदेश के लिए रिंकू सिंह ने सर्वाधिक 66 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में दिन की समाप्ति तक अपने 7 विकेट मात्र 98 रन पर खो दिए हैं और उसके पास कुल 200 रनों की बढ़त हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी