मैच के तीसरे दिन जहां मुंबई की स्थिति काफी मजबूत लग रही थी वहीं तमिलनाडु ने चौथे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर विपक्षी टीम को दबाव में ला दिया। दिन की अच्छी शुरुआत करते हुए तमिलनाडु के ओपनरों वी गंगा श्रीधर राजू (28)और मुंकुंद ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। राजू के आउट होने के बाद मुंकुंद ने अपराजित के साथ दूसरे विकेट के लिए 185 रन जोड़ डाले।
मुकुंद ने अपने 26वें प्रथम श्रेणी शतक में 186 गेंदों में 11 चौके लगाकर 122 रन और अपराजित ने 169 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाकर 138 रन बनाए। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 24 और विजय शंकर ने 24 रन बनाए। मुंबई के लिए विजय गोहिल ने 110 रन पर दो विकेट और बलविंदर संधू ने 67 रन पर दो विकेट निकाले। (वार्ता)