राशिद खान फिर बने अफगानिस्तान T20I टीम के कप्तान

Webdunia
गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (18:28 IST)
काबुल: दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान को टी20 प्रारूप में अफगानिस्तान का नया कप्तान चुना गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी।अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में टीम की हार के बाद नवंबर में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राशिद को टीम की कमान सौंपने का फैसला लिया गया।

एसीबी के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने राशिद को टी20 कप्तान बनाने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, "राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा नाम है। उनके पास दुनिया भर में टी20 खेलने का जबरदस्त अनुभव है जो उन्हें टीम को प्रारूप में एक नये स्तर पर ले जाने में मदद करेगा।"
 
अशरफ ने कहा, "राशिद खान के पास पहले तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान का नेतृत्व करने का अनुभव है और हम उन्हें फिर से टी20 प्रारूप के लिये अपना कप्तान बनाकर खुश हैं। मुझे यकीन है कि वह देश के लिये और अधिक गौरव लायेंगे।"
 
राशिद ने टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी मिलने पर कहा, "कप्तानी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मेरे पास पहले अपने देश का नेतृत्व करने का अनुभव है, ऐसे लोगों का एक बड़ा समूह है जिनके साथ मेरी अच्छी समझ है और मैं काफी सहज महसूस करता हूं। हम एक साथ रहने की कोशिश करेंगे। हम चीजों को सही रास्ते पर लाने के लिये और देश का गौरव बढ़ाने के लिये कड़ी मेहनत करेंगे।"
<

Meet Our T20I Captain @rashidkhan_19, Afghanistan’s Cricketing Wizard, has replaced @MohammadNabi007 as AfghanAtalan’s captain for the T20I format.

Read More  https://t.co/fYUYXrjmxe pic.twitter.com/ZKz9IuVGtL

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 29, 2022 >
राशिद ने अब तक 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए 122 विकेट लिये हैं। वह 2015 के बाद से दुनिया भर में 15 अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों के लिये 361 टी20 मैच खेलकर 491 विकेट चटका चुके हैं।
 
अफगानिस्तान फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का दौरा करके तीन टी20 मैचों में मेजबान टीम का सामना करेगी। यह 2019 के बाद अफगानिस्तान के कप्तान के रूप में राशिद खान का पहला दौरा होगा।(वार्ता)