डिंडीगुल को सेमीफाइनल से पहले यह बड़ा झटका लगा है और अब अश्विन अपनी टीम के खिलाफ टूटी पैट्रियट्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने नहीं उतरेंगे। अश्विन 22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं और इसी के चलते उन्हें राज्य की घरेलू लीग के मैच में खेलने के लिए बोर्ड ने अनुमति नहीं दी है।
हालांकि टीम इंडिया का राष्ट्रीय शिविर 17 सितंबर से शुरू होना है जबकि डिंडीगुल का मैच शुक्रवार को खेला जाना था। डिंडीगुल के एक अधिकारी ने कहा कि टीम के प्रबंधन को अश्विन के इस मैच के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद थी, क्योंकि राष्ट्रीय शिविर तो शनिवार से शुरू होना है लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी।