ऐसा ही प्रदर्शन करते रहना चाहता हूं : अश्विन

सोमवार, 15 फ़रवरी 2016 (18:57 IST)
विशाखापट्टनम। तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में श्रीलंका पर भारत की नौ विकेट की शानदार जीत में हीरो बने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हमेशा ही ऐसे प्रदर्शन करते रहने की उम्मीद जताई है। 
टीम इंडिया को इस वर्ष घरेलू जमीन पर पहली टी-20 सीरीज दिलाने में अहम भूमिका अदा करने वाले अश्विन ने कहा, मैं उम्‍मीद करता हूं कि ऐसा प्रदर्शन हमेशा ही जारी रख सकूं। 
 
गेंद बहुत अच्‍छी तरह से आ रही थी। मैं टीम की कमी नहीं, बल्कि उम्‍दा योगदान देने वाला खिलाड़ी बनना चाहता हूं। रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में आठ रन देकर चार विकेट झटके। उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' तथा 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना।
 
अश्विन ने कहा, मुझे लगा था कि आज पांच विकेट ले पाऊंगा। विकेट में थोड़ी-सी नमी थी और मेरे पास नई गेंद के इस्‍तेमाल के लिए कई मिश्रण उपलब्‍ध हैं। मैं चाहता हूं कि बल्‍लेबाज मेरी गेंद पर हमेशा अनुमान लगाए, मैं गेंद को फ्लाइट कराते रहने का साहस रखता हूं। 
 
भारतीय टीम ने रविवार को तीसरे और निर्णायक टी-20 में श्रीलंका को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान का ताज भी बचा लिया। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें