रविचंद्रन अश्विन की जुझारू पारी से तमिलनाडु ने मुंबई को रणजी ट्रॉफी में ड्रॉ पर रोका

Webdunia
मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (21:31 IST)
चेन्नई। मुंबई ने तमिलनाडु की पहली पारी को 324 रन पर समेट कर मंगलवार को यहां रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी के ड्रॉ मुकाबले से 3 अंक हासिल किए। मुंबई की पहली पारी में 488 रन के जवाब में तमिलनाडु की टीम ने मंगलवार को मैच के चौथे दिन 7 विकेट पर 249 रन से आगे शुरू किया। रविचंद्रन अश्विन (79) और आर साइ किशोर (42) ने 8वें विकेट के लिए 105 रन जोड़कर टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला। अश्विन ने 206 की पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। 
 
मुंबई के लिए बायें हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी ने 72 रन देकर 4 विकेट लिए जिससे तमिलनाडु की पारी 324 रन पर सिमट गई। फालोआन मिलने के बाद तमिलनाडु ने मैच ड्रॉ घोषित होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 22 रन बना लिए थे। कानपुर में खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश ने बड़ौदा के खिलाफ पहली पारी में बढ़त के आधार पर 3 अंक हासिल किए। 
 
पहली पारी में 431 रन बनाने के बाद उत्तर प्रदेश ने खेल के चौथे दिन बड़ौदा की पहली पारी को 230 रन पर समेटने के बाद फालोआन के लिए मजबूर किया। मैच ड्रॉ घोषित किए जाते समय बड़ौदा ने दूसरी पारी में के देवधर (नाबाद 51) और विष्णु सोलंकी की नाबाद 58 रन की पारी की मदद से एक विकेट पर 113 रन बना लिए तब मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। सोलंकी ने पहली पारी में भी 91 रन बनाए थे। 
 
दिल्ली में रेलवे की टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज करने से चूक गई लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर टीम ने 3 अंक हासिल किए। मध्य प्रदेश के पहली पारी के 124 रन के जवाब में रेलवे की टीम ने 244 रन बनाए थे। कप्तान नमन ओझा (118) के शतक और यश दुबे के 83 रन की मदद से मध्यप्रदेश ने 9 विकेट पर 330 रन बनाकर पारी घोषित की। 
 
रेलवे को जीत दर्ज कर 6 अंक हासिल करने के लिए 211 रन का लक्ष्य मिला था। टीम हालांकि 54 ओवर में 5 विकेट पर 205 रन ही बना सकी। म्रुणाल देवधर ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। राजकोट में कर्नाटक ने फालोआन मिलने के बाद दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी कर सौराष्ट्र को ड्रॉ पर रोक दिया। सौराष्ट्र ने पहली पारी 7 विकेट पर 581 रन के स्कोर पर घोषित करने के बाद कर्नाटक को 171 रन पर आउट कर दिया था। मैच के चौथे दिन रविकुमार समर्थ (74) और देवदत्त पाडिकल (नाबाद 53) की संघर्ष पूर्ण बल्लेबाजी से मैच ड्रॉ घोषित होने तक 4 विकेट पर 220 रन बनाए थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख