वर्ष 2016 में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (46) हैं। इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (41) चौथे और पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह (40) पांचवें नंबर पर है। अश्विन को इस साल तीन और टेस्ट खेलने हैं और उनके पास एक कैलेंडर वर्ष में पूर्व कप्तान एवं तेज गेंदबाज कपिल देव का सर्वाधिक 75 विकेट लेने का भारतीय रिकार्ड तोड़ने का मौका रहेगा। कपिल ने 1983 में 18 टेस्टों में 75 विकेट लिए थे।
कपिल 1979 में 18 टेस्टों में 74 विकेट ले चुके हैं जबकि मौजूदा भारतीय कोच अनिल कुंबले ने 2004 में 12 टेस्टों में 74 विकेट लिए हैं। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 2002 में 13 टेस्टों में 63 विकेट और 2008 में 13 टेस्टों में 63 विकेट लिए थे। अश्विन खुद भी 2015 में नौ टेस्टों में 62 विकेट ले चुके हैं। अश्विन जिस गति के साथ विकेट हासिल कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि कपिल का रिकार्ड सुरक्षित नहीं रहेगा।