अश्विन ने विराट को सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक बताया

Webdunia
मंगलवार, 6 फ़रवरी 2018 (19:22 IST)
चेन्नई। स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें दुनिया के बेहतरीन कप्तानों में से एक बताया है। ऑफ स्पिनर ने कहा, वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो जीत का दावा साथ लेकर उतरते हैं। उनके पास नकारात्मक नाम की कोई चीज नहीं है।


अश्विन ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात और तमिलनाडु के बीच सोमवार को खेले गए मैच के बाद कहा, एक पूर्णकालिक कप्तान के रूप में विराट का यह पहला विदेशी दौरा है। मुझे लगता है कि मौजूदा समय में वे विश्व के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं।

उन्होंने साथ ही कहा कि मैदान पर उनकी शारीरिक भाषा ही उन्हें दूसरे खिलाड़ी से अलग करती है। ऑफ स्पिनर ने कहा, वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो जीत का दावा साथ लेकर उतरते हैं। उनके पास नकारात्मक नाम की कोई चीज नहीं है और केवल जीत के बारे में ही बात करते हैं। परिस्थितियां कैसी भी हों, वे अपना काम करना जारी रखते हैं। यह अच्छा है क्योंकि खिलाड़ियों को पता होता है कि टीम उनसे क्या चाहती है।

तमिलनाडु के अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रहे कलाई के दो युवा स्पिनर युववेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भी जमकर तारीफ की। चहल ने डरबन में दूसरे वनडे में जहां पांच विकेट लिए थे तो वहीं कुलदीप ने तीन विकेट चटकाए थे। उन्होंने कहा, दोनों की सफलता में तालमेल बिठाना जरूरी है। मुझे लगता है कि यहां नयापन भी एक पहलू है।
 उन्होंने कहा,  यह कलाई से स्पिन या अंगुली से स्पिन कराने का मामला नहीं है, बल्कि यह सामंजस्य बिठाने वाली बात है। जब टी-20 क्रिकेट शुरू हुआ तो लोगों ने सोचा कि इसमें स्पिनरों के लिए कोई जगह नहीं है,लेकिन फिर इसके बाद अंगुली से स्पिन कराने वाले गेंदबाजों ने 10 साल तक अपना वर्चस्व स्थापित किया और अब सभी स्पिनर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख