उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि हम ऐसा कर पा रहे हैं। इससे यह पता लगता है कि इन रनों को बनाने के लिए हम टॉप आर्डर पर पूरी तरह निर्भर नहीं है। भारतीय पारी में सातवें नंबर के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन ने 72, आठवें नंबर के जडेजा ने 90 और नौवें नंबर के जयंत यादव ने 55 रन बनाए। भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है कि जब सातवें नंबर से नीचे के बल्लेबाजों ने तीन अर्धशतक बनाए।
दूसरी तरफ इंग्लैंड के जानी बेयरस्टो ने इस बात पर निराशा जताई कि टीम ने आखिरी सत्र में कई विकेट गंवा दिए। उन्होंने कहा कि हमने कई विकेट गंवाए, जो सही नहीं है। हमारी यह रणनीति नहीं थी, लेकिन हमारी उम्मीद बाकी है। जो रूट अभी क्रीज पर है। जोस बटलर को आना है और क्रिस वोक्स को भी आना है।