ICU से निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत, हालत में हो रहा है लगातार सुधार

सोमवार, 2 जनवरी 2023 (18:01 IST)
देहरादून: क्रिकेटर ऋषभ पंत को हालत में सुधार के बाद मैक्स अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम को उनकी हालत में सुधार होने पर उन्हें निजी वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन उनके पैर में दर्द बरकरार है।उन्होंने कहा कि अभी तक एमआरआई की कोई योजना नहीं है।
 
पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। वह अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रुड़की जा रहे थे ।
स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनका मैक्स देहरादून में इलाज चल रहा है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा , बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने अस्पताल में पंत और उनके परिजनों से मुलाकात की।

साल 2022 की टेस्ट टीम में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत की चोट से पूरा क्रिकेट जगत और उनके फैंस सदमें में है। हालांकि जब वह अस्पताल में भर्ती है तो उनको साल 2022 की टेस्ट टीम का विकेटकीपर चुना गया है। वह इस टीम में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर हैं। ऋषभ पंत को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए चुना गया है।पंत ने अब तक 33 टेस्ट में पांच शतक और 11 अर्धशतक की मदद से 2,271 रन बनाए हैं। उन्होंने 30 वनडे और 66 टी-ट्वेंटी में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।
 
पिछले साल ऋषभ पंत ने 64 की औसत से 578 रन बनाए थे  जिसमें से 19 कैच और 5 स्टंपिंग थे । उन्होंने 30 वनडे और 66 टी20 में भी देश का प्रतिनिधित्व किया है।

सफेद गेंद की क्रिकेट में हुए थे दुर्घटना से ठीक पहले ड्रॉप

श्रीलंका के खिलाफ जब वनडे और टी-20 टीम का ऐलान हुआ तो एक खिलाड़ी जिसकी दोनों ही टीमों में जगह नहीं थी वह सिर्फ 1 खिलाड़ी था जिसका नाम था ऋषभ पंत। ऋषभ पंत को लगातार मिल रहे मौकों से सोशल मीडिया पर खासा गुस्सा था, इस गुस्से को चयनकर्ताओं ने सुना और फिलहाल के लिए ना ही उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में और ना ही टी-20 टीम में जगह दी गई थी।

पंत पिछले  साल सीमित ओवर के क्रिकेट में खराब फॉर्म में थे, उन्होंने छोटे प्रारूप में केवल एक अर्धशतक जड़ा था और वो भी फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ। वह 2022 में खेली गयी 21 पारियों में केवल दो ही बार 30 रन का आंकड़ा पार कर पाये थे ।वनडे में 25 साल के खिलाड़ी ने इस साल नौ पारियां खेली थी जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल थे।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी