ऋषभ पंत पूल में स्टिक के सहारे चलते दिखे, धीर धीरे हो रहे हैं रिकवर (Video)

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2023 (17:49 IST)
पिछले साल भीषण दुर्घटना का शिकार हुए विकेटकीपर ऋषभ पंत हाल ही में एक तरणताल में स्टिक के सहारे चलते हुए दिखे। इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर बोर्ड और फैंस का धन्यवाद किया था। ऋषभ पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर खासा वायरल हो गया। गौरतलब है कि ऋषभ पंत के घुटने की सफल सर्जरी 7 जनवरी को हो गई थी।
<

Rishabh Pant shares his recovery update 
We wish him a speedy recovery!
.
.
Video Credits - Rishabh Pant/Instagram
.
.#RishabhPant #Recovery #CricketTwitter pic.twitter.com/L8HYtNPSeX

— OneCricket (@OneCricketApp) March 15, 2023 >
पंत को देहरादून से एयर एंबुलेंस द्वारा मुंबई ले जाया गया क्योंकि वह आम विमान से उड़ान भरने की स्थिति में नहीं थे।पंत 30 दिसंबर को हुई कार दुर्घटना में बाल बाल बच गए। दिल्ली से रुड़की जाते समय उनकी कार एनएच 58 पर डिवाइडर से टकरा गई थी।पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी।अधिकांश चोटें हल्की थी लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है। हालांकि बीसीसीआई से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है।पंत उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार ने पिछले शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली थी। वह अपनी मां को ‘सरप्राइज’ देने के लिये रुड़की जा रहे थे ।
 
पूरे साल क्रिकेट से दूर हो सकते हैं पंत
 
पिछली 30 दिसंबर को कार हादसे का शिकार हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के इस साल क्रिकेट मैदान से दूर रहने के आसार हैं।नतीजतन, पंत को कम से कम छह महीने के लिये क्रिकेट से दरकिनार किये जाने का खतरा है। भारत में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप का आयोजन होना है जिसमें चयन के लिये पंत के फिट होने की संभावनाएं फिलहाल काफी क्षीण हाे चुकी हैं।उनकी गैरमूजदगी में टेस्ट में श्रीकर भरत और सफेद गेंद की क्रिकेट में ईशान किशन विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।