भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान, रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखरी मैच में बल्लेबाजी करते हुए एक नई उपलब्धि अपने नाम की है। वे 58 गेंदों में 35 रन की अपनी इस पारी को बड़े आंकड़े में तब्दील तो ना कर पाए लेकिन उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में एक बड़े आंकड़े को ज़रुर छुआ है। रोहित अच्छे प्रवाह में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने मिशेल स्टार्क पर पुल करके छक्का भी लगाया था।
वह कुहेनमन की जिस गेंद पर आउट हुए वह विकेट लेने वाली गेंद नहीं थी। यह शॉर्ट पिच गेंद थी जिसे रोहित मैदान के किसी भी भाग में खेल सकते थे लेकिन उन्होंने इसे बैकफुट पर जाकर खेला और शार्ट एक्स्ट्रा कवर पर खड़े मार्नस लाबुशेन को कैच दे दिया।
वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 17000 रनों का आंकड़ा छूने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके पहले यह उपलब्धि सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी प्राप्त कर चुकें हैं। रोहित ने यह उपलब्धि 438 अंतरराष्ट्रीय मैचों (49 टेस्ट, 241 वनडे, 148 टी20) में हासिल की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अपने टेस्ट करियर का 9वा शतक स्कोर किया था। बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी का आगाज़ तो कप्तान रोहित ने भारत के पहले मैच की पहली पारी में 120 बनाकर दमदार किया था लेकिन अगली चार पारियों में उनका स्कोर 32, 31, 12, 12 रहा। इन चार पारियों में उनका इतना कम स्कोर होने की वजह खेल के लिए चुनी गई पिच भी है जो बल्लेबाजों की सहायता करने में असमर्थ रही।
रोहित के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 49 टेस्ट खेले हैं जिनमे उन्होंने 45.66 औसत से 3379 रन बनाए है जिनमे 9 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक शामिल है। साल 2007 में पदार्पण करने वाले रोहित अपने करियर में 438 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 17014 रन बना चुके हैं। रोहित ने अपने सुसज्जित करियर में 47 शतक और 92 अर्द्धशतक जड़े हैं जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2011 में बनाया था।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया खेमे ने अपनी पहली पारी में भारत के खिलाफ 480 का स्कोर रखा। पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज, उस्मान ख्वाजा ने 180 और कैमरन ग्रीन ने 114 बनाए। इसी पारी में भारत के स्पिनर, रविचंद्रन आश्विन ने 6 विकेट चटकाकर अपने क्रिकेट करियर का 32व पांच विकेट हॉल भी प्राप्त किया। भारत की पहली पारी में शुभमन गिल अपने शतक के नज़दीक जाते जा रहे हैं। भारतीय खेमे को चाहिए कि वे अपनी इस पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर अपने ऊपर से दबाव कम करे ताकि उनपर उनकी दूसरी में बल्लेबाजी का कोई दबाव न आए।
भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 17000+ रन दर्ज किए हैं: