चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोई समस्या नहीं होगी : रोहित शर्मा

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2017 (00:04 IST)
मुंबई। रोहित शर्मा का मानना है कि मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए बल्लेबाजी का आगाज करने में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि दोनों ही पूरी तरह से अलग प्रारूप हैं।
 
रोहित ने सोमवार को यहां मुंबई इंडियंस की मीडिया कॉन्‍फ्रेंस में कहा, आईपीएल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बहुत अलग है। मैंने आईपीएल के शुरू होने से पहले ही बात की थी कि टीम को संतुलन देने के लिए मैच के निचले क्रम में बल्लेबाजी करूंगा। 
 
उन्‍होंने कहा, मुझे यह समझ नहीं आता कि लोग दोनों परिस्थितियों की तुलना क्यों करते हैं। रोहित ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए 17 मैचों में 333 रन बनाए और अब वे इंग्लैंड में भारत के लिए पारी का आगाज करने की तैयारियों में जुटे हैं।
 
उन्होंने कहा, यह 10 वर्षों से हुआ है, खिलाड़ी आईपीएल खेलकर 50 ओवर के मैच या टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं। मुझे नहीं लगता कि इसमें अनुकूलित होना मुश्किल होगा। यह पूछने कि उन्हें कौनसा खिताब सबसे ज्यादा पसंद आया तो उन्होंने मौजूदा खिताब को सर्वश्रेष्ठ करार देते हुए कहा, मैं इनमें से एक को चुन नहीं सकता। लेकिन बीती रात का टी20 मैच, मैंने जो मैच खेले हैं, उनमें सर्वश्रेष्ठ रहा। मैं बहुत खुश हूं। किसी भी टीम ने इससे पहले तीन बार आईपीएल नहीं जीता है। यह बड़ी उपलब्धि है और हम इस आत्मविश्वास को बरकरार रखेंगे। (भाषा)
अगला लेख