टेलर की दुकान बंद, सहवाग ने कहा क्या इन्हें आधार कार्ड मिल सकता है?

सोमवार, 6 नवंबर 2017 (18:15 IST)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर अपने चुटिले अंदाज़ और बढ़िया हिन्दी के लिए काफी चर्चित रहे हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के साथ उनकी ट्विटरबाज़ी बहुत हिट रही है। अब टेलर ने पहल करते हुए सहवाग को सोशल मीडिया पर लाजवाब कर दिया है। जवाब तो सहवाग ने भी दिया और ऐसा दिया कि टेलर भी सोच रहे होंगे कि ये तो नेहले पर दहला पड़ गया। 
 
टेलर ने सहवाग पर चुटकी लेते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की। रविवार को रॉस टेलर ने एक दर्जी की दुकान के बाहर की फोटो डालते हुए लिखा 'वीरेंद्र सहवाग राजकोट में मैच के बाद दर्जी की दुकान बंद, अगली सिलाई त्रिरुअनंतपुरम में होगी, जरुर आना।'

सहवाग और टेलर के बीच हिंदी में ट्विटर के जरिये संदेशों का हुआ आदान-प्रदान हाल ही में लोगों के बीच चर्चा का केंद्र रहा था। टेलर ने सहवाग के ''दर्जी वाले'' कमेंट का रोचक अंदाज में जवाब दिया था। अपने इसी संवाद को आगे बढ़ाते हुए टेलर ने इंस्‍टाग्राम पर एक मैसेज पोस्‍ट किया।
 
इस मैसेज का जवाब सहवाग ने सोमवार की सुबह ट्विटर पर दिया और उन्हें भारत का आधार कार्ड देने की बात कही। सहवाग ने लिखा, टेलर, आपकी हिन्दी से बहुत प्रभावित हुआ हूं। यूडीआई, क्या ये अपनी बढ़िया हिन्दी के लिए आधार कार्ड की पात्रता रखते हैं? 

सहवाग के इस ट्वीट पर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भाषा मायने नहीं रखता, निवासी मायने रखते हैं।' 
              
मेहमान न्यूजीलैंड की टीम ने शनिवार को दूसरा ट्वंटी-20 मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।    
 
 

Highly impressed by you @RossLTaylor . @UIDAI , can he be eligible for an Aadhaar Card for such wonderful Hindi skills. https://t.co/zm3YXJdhk2

— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2017

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी