आज तक समझ नहीं आया कि सचिन को आउट क्यों नहीं दिया गया था : अजमल

Webdunia
गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (12:50 IST)
कराची। 5 साल से अधिक बीत गए लेकिन पाकिस्तान के शीर्ष ऑफ स्पिनर सईद अजमल को आज तक समझ में नहीं आया कि विश्व कप 2011 के सेमीफाइनल में अंपायरों ने सचिन तेंदुलकर को उनकी गेंद पर नॉट आउट कैसे करार दिया था? 40 बरस के अजमल ने बुधवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
 
मोहाली में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में तेंदुलकर ने 85 रन बनाए थे। अजमल ने उन्हें आउट किया था। अजमल ने कहा कि मैं आश्वस्त था कि वे पगबाधा आउट थे लेकिन आज तक मुझे समझ में नहीं आया कि अंपायरों ने उन्हें आउट क्यों नहीं दिया? उन्होंने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी करना आसान नहीं था।
 
उन्होंने कहा कि तेंदुलकर एंड कंपनी को गेंदबाजी करना हमेशा कौशल और क्षमता का परीक्षण होता था। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख