सचिन तेंदुलकर की मैदान पर इंटरनेशनल वापसी, इस लीग में बिखेरेंगे जलवा

WD Sports Desk
मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (11:18 IST)
Sachin Tendulkar in IML :  महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर नजर आएंगे जब वह इस साल तीन आयोजन स्थलों पर होने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (International Masters League) में हिस्सा लेंगे।
 
इस टी20 प्रतियोगिता में 6 टीम हिस्सा लेंगी।
 
आईएमएल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसके मैच मुंबई, लखनऊ और रायपुर में खेले जाएंगे।
 
हर साल आयोजित होने वाला यह टी20 टूर्नामेंट तेंदुलकर और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की योजना का हिस्सा है। गावस्कर इस लीग के आयुक्त भी होंगे।
 
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेंदुलकर और गावस्कर पीएमजी स्पोर्ट्स और खेल विपणन कंपनी स्पोर्टफाइव के साथ मिलकर भारत में लीग का आयोजन करने के लिए एक और कंपनी स्थापित करेंगे।

<

Brace yourself Sachin fans
Our childhood is coming back

SACHIN... SACHINN... Once Again

Sachin Tendulkar is set to play in an inaugural International Masters League, which is set to kick off this year in India. #SachinTendulkar pic.twitter.com/U0H4Xoii5I

— CrickeTendulkar  (@CrickeTendulkar) October 1, 2024 >
ALSO READ: MS Dhoni के लिए बनाया यह खास नियम, विदेशी खिलाड़ी भी नहीं कर सकेंगे अब कोई नाटक

किसी एक फ्रेंचाइजी टीम के स्वामित्व के माध्यम से लीग में भाग लेने में रुचि रखने वाले पक्षों को भी आमंत्रित किया गया था।
 
तेंदुलकर ने कहा, ‘‘पिछले दशक में टी20 क्रिकेट ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है और इस खेल में नए प्रशंसकों को आकर्षित किया है। अब सभी उम्र के प्रशंसकों में नए प्रारूपों में पुरानी जंग को फिर से देखने की तीव्र इच्छा है।’’  (भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख