संजय मांजरेकर ने ये क्या कह दिया? आए घेरे में, फैंस ने मुंबई लॉबी वाला कसा तंज

WD Sports Desk
शनिवार, 5 अक्टूबर 2024 (17:39 IST)
Sanjay Manjrekar Statement IND vs NZ : संजय मांजरेकर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में आ ही जाते हैं, फिर फैंस उनकी आलोचना या ट्रोलिंग करते हैं। एक बार फिर से फैंस ने संजय मांजरेकर को घेर ट्रोलिंग का शिकार बना लिया है। 4 अक्टूबर को महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया जिसमे भारतीय टीम को 58 रनों से हार मिली।


जब टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी तब 11वें ओवर में कमेंट्री पैनल में टीम इंडिया के फील्डिंग कोच मुनीश बाली की चर्चा चल हो रही तरही। एक साथ कमेंटेटर ने उस वक्त कहा कि मुनीश पंजाब के पूर्व क्रिकेटर हैं, इस पर संजय मांजरेकर कहते हैं  "सॉरी, मुझे माफ़ करिएगा लेकिन मैंने उनको पहचाना नहीं. क्योंकि नॉर्थ के प्लेयर्स की तरफ मेरा ज्यादा ध्यान नहीं होता है" 
 
 
बस और आगे क्या था, फैंस ने जैसे ही यह सुना, सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू करदी।

ALSO READ: IND vs BAN T20 : कैसी होगी ग्वालियर के नए स्टेडियम की पिच? कहां देख सकेंगे मैच? जानें हर डिटेल

एक यूजर ने लिखा कि मुंबई लॉबी की यह हकीकत है, एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये बेहद शर्मनाक टिप्पणी है और उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब वह प्रॉपर रिसर्च नहीं कर सकते तो कमेंट्री पैनल का हिस्सा क्यों है? 
 
< — Sports_comedy (@sports_komedy) October 5, 2024 >
ALSO READ: अभिमन्यु आखिरकार चक्रव्यूह तोड़ने की कगार पर, BCCI Border Gavaskar Trophy में दे सकती है मौका
 
पटियाला के मुनीश बाली भारतीय क्रिकेट में सर्किट के सबसे अनुभवी कोचों में से एक हैं, उन्होंने पंजाब की एज-ग्रुप लेवल की टीमों के लिए मुख्य कोच के रूप में अपनी शुरुआत की थी। वह 2008 में अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के सहायक कोच रहे हैं, जिसमें विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा और मनीष पांडे जैसे शानदार फील्डर थे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख