विंडीज के खिलाफ शिखर धवन की जगह संजू सैमसन

बुधवार, 27 नवंबर 2019 (16:29 IST)
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन की जगह युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को 6 दिसंबर से वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश के खिलाफ भी संजू को टी-20 टीम में जगह मिली थी, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका था। हालांकि नियमित ओपनर धवन की चोट के बाद उन्हें विंडीज़ सीरीज़ के लिए टीम में जगह मिली गई है।

धवन को घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के गत सप्ताह महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच मैच के दौरान बाएं पैर में चोट लगी है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम के अनुसार धवन के घुटने पर गहरी चोट लगी है।

बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा कि धवन के पैर में टांके आए हैं और वह उससे अभी ठीक नहीं हो पाए हैं। उनकी चोट को ठीक होने में अभी समय लगेगा। धवन की अनुपस्थिति में संभव है कि भारत लोकेश राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपिनंग में उतारे। राहुल का कर्नाटक के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन रहा है और छह पारियों में उन्होंने 145.16 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 84 रन की बड़ी पारी खेली थी।

संजू ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम केरल की ओर से छह मैच खेले हैं, लेकिन उनका घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा और वह एक ही अर्धशतकीय पारी खेल पाए। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में नाबाद 212 रन की टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली थी।

यह उनका लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक था, जिसकी बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका मिला है। संजू निजी कोच बीजू जॉर्ज के मार्गदर्शन में फिलहाल ट्रेनिंग कर रहे हैं। जॉर्ज भारतीय महिला टीम के पूर्व फील्डिंग कोच रहे चुके हैं।

बीसीसीआई ने जारी बयान में कहा कि धवन के पैर में टांके आए हैं और वह उससे अभी ठीक नहीं हो पाए हैं। उनकी चोट को ठीक होने में अभी समय लगेगा। धवन की अनुपस्थिति में संभव है कि भारत लोकेश राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपिनंग में उतारे। राहुल का कर्नाटक के लिए मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन रहा है और छह पारियों में उन्होंने 145.16 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ 84 रन की बड़ी पारी खेली थी।

संजू ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम केरल की ओर से छह मैच खेले हैं, लेकिन उनका घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा और वह एक ही अर्धशतकीय पारी खेल पाए। इससे पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में नाबाद 212 रन की टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली थी।

यह उनका लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक था, जिसकी बदौलत उन्हें राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका मिला है। संजू निजी कोच बीजू जॉर्ज के मार्गदर्शन में फिलहाल ट्रेनिंग कर रहे हैं। जॉर्ज भारतीय महिला टीम के पूर्व फील्डिंग कोच रहे चुके हैं।

इस बीच विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की मंगलवार को मुंबई में अंगुली की सर्जरी हुई। 35 वर्षीय साहा ने भारत के बंगलादेश के खिलाफ ऐतिहासिक गुलाबी गेंद टेस्ट में कमाल की विकेटकीपिंग की थी। लेकिन सीरीज़ के बाद स्कैन में उनकी बाईं अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

बीसीसीआई के अनुसार साहा की सर्जरी सफल रही है और वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन करेंगे। लेकिन यह साफ नहीं है कि उन्हें पूरी तरह ठीक होने में कितना समय लगेगा। भारतीय टीम को फरवरी में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है।

विंडीज़ के खिलाफ भारत की टी-20 टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी