सेरेना विलियम्स इंडियन वेल्स सेमीफाइनल में

गुरुवार, 19 मार्च 2015 (12:22 IST)
इंडियन वेल्स। सेरेना विलियम्स ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड की टिमिया बासिंज्की को सीधे सेटों में हराकर इंडियन वेल्स डब्ल्यूटीए टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने बासिंज्की को 7-5, 6-3 से हराया। अब उनका सामना तीसरी वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप से होगा जिसने स्पेन की कार्ला सुआरेज को 5-7, 6-1, 6-1 से मात दी।
 
जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद सेरेना अपना पहला टूर्नामेंट खेल रही है। यहां 2001 में दर्शकों की हूटिंग का शिकार होने के बाद उसने वापसी की है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें