शेफाली ने सोमवार को एक बयान में कहा, “ भारतीय महिला क्रिकेट को सात साल में पहली बार टेस्ट खेलने को मिल रहा है। मुझे टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया गया है, इसलिए मेरा लक्ष्य इस टेस्ट मैच से जितना हो सके उतना सीखने का होगा। मेरा लक्ष्य शॉट खेलने के लिए सही गेंदों का चयन और जितना हो सके उतने लंबे समय तक क्रीज पर जमे रहने का होगा। वनडे, टी-20 और टेस्ट सभी प्रारूपों के अलग-अलग अनुभव और सबक हैं, इसलिए मैं वनडे और टेस्ट दोनों प्रारूपों से सीखने के लिए उत्सुक हूं। ”
युवा बल्लेबाज ने कहा, “ जब भी मुझे इस तरह का मौका मिलता है तो मैं मैच खेलने के अवसरों की तलाश करती हूं ताकि मैं खुद को और अपनी खेल की शैली को साबित कर सकूं और अपने लिए एक अच्छा करियर बना सकूं। पहला मौका मिलने के बाद सभी को अच्छा लगता है और मुझे भी अच्छा लग रहा है। आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए मेरा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना होगा कि मैं अपनी टीम के लिए अच्छा स्कोर करूं। ”