बीते दिन लीड्स में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था, जिसे मेजबान टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 45 रन से जीतकर अपने नाम किया। मैच में इंग्लैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 155/9 ही बना सका और बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
टीम की हार के पीछे बाबर आजम के फैसले को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। दरअसल, लीड्स में बाबर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी के बजाय पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यही निर्णय टीम की हार का एक बड़ा कारण बनकर भी सामने आया।
बाबर आजम के फैसले को लेकर पाकिस्तानी फैंस ने उनकी जमकर आलोचना भी की। रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर तो अपना गुस्सा तक नहीं छिपा सके। अख्तर ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ जमकर बाबर की क्लास लगाई बल्कि यहां तक कह डाला कि, अगर वो पीसीबी अध्यक्ष होते तो बाबर और टीम मैनेजमेंट को तुरंत बर्खास्त कर देते।
भविष्यवाणी हुई सच
उन्होंने आगे कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि मैं गलत हूं, लेकिन इंग्लैंड 200 प्लस स्कोर बनाएगा। पाकिस्तान के पास सीरीज जीतने का बढ़िया मौका था इस फ्लैट विकेट पर। अगर मैं पीसीबी चैयरमैन होता तो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के खराब फैसले के लिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान को बर्खास्त कर देता।''
टॉस के बाद ही शोएब अख्तर ने यह भविष्यवाणी कर दी थी कि इंग्लैंड 200 रन बनाएगी और उनकी यह भविष्यवाणी एकदम सही साबित हुई।
बता दें कि, पाकिस्तान ने पहला टी20 आई 31 रनों से जीतकर अपने नाम किया, लेकिन दूसरे मैच में मिली हार के साथ ही सीरीज अब बराबरी पर आ खड़ी हुई है। अंतिम और निर्णायक मुकाबला मंगलवार 20 जुलाई को खेला जाएगा।