Shoaib Malik टी20 विश्व कप के समय लेंगे संन्यास का फैसला

Webdunia
शनिवार, 15 फ़रवरी 2020 (00:31 IST)
कराची। पाकिस्तान के सीनियर हरफनमौला शोएब मलिक ने शुक्रवार को यहां कहा कि वे अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर फैसला लेंगे। मलिक की उम्र 38 साल है और वे पहले ही टेस्ट (35 मैच) और एकदिवसीय (287 मैच) से संन्यास ले चुके हैं।

मलिक ने कहा, विश्व कप में अभी समय है और अभी मेरा ध्यान पाकिस्तान सुपर लीग के साथ पाकिस्तान के आगामी मैचों पर है। जब हम विश्व कप के करीब पहुंचेंगे, तब देखेंगे क्या करना है।

मलिक की उम्र 38 साल है और वे पहले ही टेस्ट (35 मैच) और एकदिवसीय (287 मैच) से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन दुनियाभर के विभिन्न लीग मैचों के अलावा पाकिस्तान के लिए भी टी20 मैच खेलते हैं।

उन्हें 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, विश्व कप के करीब मुझे अपनी फिटनेस और राष्ट्रीय टीम में जगह को देखना होगा। उसके बाद ही मैं संन्यास पर अंतिम फैसला लूंगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख