मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और बुधवार सुबह जब उसने तीन विकेट पर 58 रन से आगे खेलना शुरू किया तब उसके सामने गुजरात के बड़े स्कोर की चुनौती थी। अय्यर की बेहतरीन पारी और रात्रिप्रहरी कुलकर्णी (61) के साथ उनकी चौथे विकेट के लिए 187 रन की साझेदारी से मुंबई ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 328 रन बनाए हैं। वह हालांकि अब भी गुजरात से 109 रन पीछे है।