वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 से मिली बढ़त के बाद आई टीम इंडिया के लिए बुरी खबर

Webdunia
सोमवार, 25 जुलाई 2022 (19:01 IST)
पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत पर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शुक्रवार को खेले गये पहले एकदिवसीय मैच में धीमी ओवर गति के लिये मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गय है।मैच रेफ़री रिची रिचर्ड्सन ने तय समय सीमा में एक ओवर कम डालने के लिये भारत पर रविवार को यह जुर्माना लगाया।

खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिये आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जब टीम आवंटित समय में पूरे ओवर नहीं डाल पाती, तो खिलाड़ियों पर प्रति ओवर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है।

भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने अपना अपराध मानते हुए प्रस्तावित सज़ा स्वीकार की, जिसके बाद आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

मैच फीस भले ही 20 फीसदी कट गई हो लेकिन कप्तान शिखर धवन की यह लगातार दूसरी वनडे सीरीज है जो उन्होंने जीती है। पिछले साल श्रीलंका से हुई वनडे सीरीज भी उन्होंने जीती थी। दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल जब शिखर धवन को वनडे की कप्तानी मिली थी तो वह पहले वनडे में 98 रनों पर आउट हो गए थे। इस दौरे पर भी वह पहले मैच में 97 रनों पर आउट हो गए।

हालांकि एक कप्तान के तौर पर वह खुश होंगे कि दूसरे दर्जे की टीम की अगुवाई करने के बाद भी वह पहले श्रीलंका और अब वेस्टइंडीज को उसी के मैदान पर सीरीज में मात दे चुके हैं।

वनडे सीरीज का अंतिम मैच 27 तारीख को खेला जाएगा और शिखर धवन इस बार 3-0 से जीतने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे। वहीं वेस्टइंडीज जीत का लंबा इंतजार खत्म करना चाहेगी क्योंकि टीम लगातार 9 वनडे मैच हार चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख