Big news : सौरव गांगुली ने दी IPL 2021 को लेकर बुरी खबर, दर्शक स्टेडियम में नहीं देख सकेंगे मैच
गुरुवार, 11 मार्च 2021 (20:12 IST)
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने गत रविवार को आईपीएल का कार्यक्रम जारी करते हुए कहा था कि टूर्नामेंट के बाद के चरण में दर्शकों को प्रवेश देने पर विचार किया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि पूरे आईपीएल में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
संयुक्त अरब अमीरात में हुआ आईपीएल का पिछला सीजन भी बिना दर्शकों के हुआ था। लेकिन इस बार उम्मीद थी कि दर्शक स्टेडियम में लौटेंगे क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के दूसरे टेस्ट से भारतीय दर्शकों की वापसी हुई थी।
गांगुली ने सोमवार को इंडिया टुडे से कहा, ' आईपीएल के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमित देने से इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए संभावित खतरा हो सकता है। ' आईपीएल का 14वां सत्र देश के छह शहरों में खेला जाएगा।
हालांकि बीसीसीआई ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेन्नई और अहमदाबाद में खेले गए आखिरी तीन टेस्ट मैचों में 50 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी थी, लेकिन गांगुली का मानना है कि टेस्ट मैच और आईपीएल की मेजबानी में बड़ा अंतर है।
गांगुली ने कहा, ' यदि आप दर्शकों को अनुमति देंगे तो टीमें मैदान में खेल रही होंगी और बाहर अभ्यास भी कर रही होंगी। कई स्टेडियमों में अभ्यास पिचें स्टेडियम से बाहर भी हैं और टीमें वहां अभ्यास करती हैं, क्योंकि उन्हें रोजाना खेलना होता है। दर्शकों को अनुमति देने से यह संभावना हो सकती है कि वे अभ्यास कर रही टीमों के नजदीक आ सकते हैं, जिससे खतरा बढ़ जाता है। '
आईपीएल का 13वां सत्र पिछले साल सितंबर से नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में दर्शकों के बिना खेला गया था। बीसीसीआई को इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप की मेजबानी करनी है और वह चाहता है कि आईपीएल बिना किसी परेशानी के साफ-सुथरा गुजर जाए, ताकि विश्व कप की मेजबानी को कोई खतरा न हो।
भारत में आयोजित आईपीएल पर क्रिकेट की विश्व संस्था आईसीसी की भी नजरें रहेंगी। बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 का कार्यक्रम बनाते हुए यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में सभी टीमें केवल तीन बार यात्रा करें।
अपनी अपनी फ्रैंचाइजी के दर्शक उम्मीद लगा रखे थे कि वह अपनी टीमों को स्टेडियम में जाकर चीयर कर पाएंगे। लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। इससे थोड़ा ही सही बीसीसीआई को भी नुकसान होने वाला है लेकिन कोविड को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने एक रक्षात्मक फैसला लिया है।(वार्ता)