वीडियो ने पूरे शहर में एक नई चर्चा छेड़ दी : प्रयागराज के इस वीडियो ने बाढ़ का जो दृश्य रचा है, उसने पूरे शहर में एक नई चर्चा छेड़ दी। सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद के घर के आंगन में जैसे ही गंगा का पवित्र जल पहुंचा तो उन्होंने इसे आपदा नहीं, अवसर माना। इंस्पेक्टर के चेहरे पर कोई शिकन नहीं, कोई शिकायत नहीं बल्कि उल्टे मां गंगा का गुणगान करते हुए सब इंस्पेक्टर बोले कि मां गंगा मैं धन्य हो गया, आप मेरे दरवाजे पर आशीर्वाद देने आई हैं। मां गंगा की पावन धारा ने मुझे तार दिया, मैं धन्य हो गया' के साथ जय गंगा मैया का उद्घोष सुनाई दे रहा है। वहीं इस वीडियो के साथ उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने घर की छत पर खड़े होकर 2 बेटियों के साथ जल में गोता लगाने के लिए कूदे हैं।
ALSO READ: प्रयागराज में जल प्रलय से 7 हजार बेघर, हर साल बाढ़ और प्राकृतिक आपदाएं तो सिर्फ चेतावनी हैं