दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 229 रन था, लेकिन उसकी पूरी टीम 262 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान को दिन के 9 ओवर खेलने को मिले जिसमें उसने 2 विकेट पर 17 रन बनाए हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से अभी 245 रन पीछे है।
इससे पहले एडेन मार्कराम के 90 रन तथा टेनिस डिब्रूएन (49), हाशिम अमला (41) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे जुबैर हमजा (41) की पारियों से दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रहा था। चाय के विश्राम के समय उसका स्कोर 3 विकेट पर 226 रन था लेकिन उसने 19.4 ओवर के अंदर अपने बाकी बचे 7 विकेट गंवा दिए।
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने 36 रन देकर 2, मोहम्मद अब्बास ने 44 रन देकर 2, हसन अली ने 75 रन देकर 2 और फहीम अशरफ ने 57 रन देकर 3 विकेट लिए।