चोटिल डेविड वॉर्नर त्रिकोणीय सीरीज से हुए बाहर

सोमवार, 13 जून 2016 (22:10 IST)
सेंट कीट्स। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर उंगली में चोट के चलते सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। 
वॉर्नर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में क्षेत्ररक्षण के दौरान उंगली में चोट लगी थी और अब वे पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर ज्योफ्री वैरेल ने कहा कि वॉर्नर को अब भी काफी दर्द है। हम वॉर्नर की चोट पर नजर रखे हुए हैं। हम अभी यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि उंगली की सर्जरी करनी पड़ेगी लेकिन वॉर्नर कम से कम अगले 2 से 6 सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। 
 
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने उम्मीद जताई है कि वॉर्नर अगले महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि वॉर्नर टीम के अहम सदस्य हैं और उनका चोटिल होकर त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो जाना वाकई निराशाजनक है। डॉक्टर वॉर्नर की चोट की लगातार जांच कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वे श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर लेंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के पिछले मुकाबले में शानदार 109 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 36 रनों से जीता था। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें