अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुप्टिल के शतक से न्यूजीलैंड ने खड़ा किया 371 रनों का स्कोर

Webdunia
गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (15:03 IST)
तौरंगा (न्यूजीलैंड)। मार्टिन गुप्टिल ने न्यूजीलैंड की टीम में वापसी का जश्न शतक बनाकर मनाया जिससे उनकी टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां 7 विकेट पर 371 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
 
 
चोट के कारण हाल के महीनों में बाहर रहने वाले गुप्टिल ने 139 गेंदों पर 138 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। अंतिम ओवरों में जेम्स नीशम ने 13 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली। 
 
इन दोनों के अलावा कप्तान केन विलियम्सन (76) और अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर (54) ने भी अर्द्धशतक जमाए। श्रीलंका की तरफ से लसिथ मलिंगा, नुवान प्रदीप और तिसारा परेरा ने 2-2 विकेट लिए, लेकिन ये तीनों काफी महंगे साबित हुए। 
 
गुप्टिल ने अपनी पारी के दौरान वनडे में 6000 रन भी पूरे किए। उन्होंने 160वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। इस तरह से सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाजों की सूची में नौवें नंबर पर काबिज हो गए हैं। नीशाम ने 49वें ओवर में 33 रन बटोरे। परेरा के इस ओवर में उन्होंने पांच छक्के लगाए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख