श्रीलंका 12 वर्षों में द. अफ्रीका से पहली सीरीज जीत की दहलीज पर

Webdunia
रविवार, 22 जुलाई 2018 (18:05 IST)
कोलंबो। श्रीलंका अपने स्पिनरों के एक और दमदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 12 वर्षों में पहली टेस्ट सीरीज जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। श्रीलंका ने मैच के तीसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 275 रनों पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 490 रनों का असंभव सा लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ने अपने 5 विकेट 139 रनों पर खो दिए हैं।
 
 
पहली पारी में मात्र 124 रनों पर ढेर होने वाले दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में भी कुछ अच्छा नहीं रहा और उसके बल्लेबाजों को श्रीलंका के स्पिनरों के सामने संघर्ष करना पड़ा। डीन एल्गर 37, एडन मार्करम 14, हाशिम अमला 6, कप्तान फाफ दू प्लेसिस 7 और केशव महाराज खाता खोले बिना आउट हो गए। स्टंप्स तक थ्यूनिस डी ब्र्यून 45 रन बनाकर एकतरफा संघर्ष कर रहे थे। उनके साथ तेम्बा बावुमा 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दक्षिण अफ्रीका को अभी 351 रन बनाने हैं जबकि उसके 5 विकेट बाकी हैं।
 
दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में दहलाने वाले श्रीलंकाई स्पिनरों ने दूसरी पारी में भी अपना जलवा बरकरार रखा। पहली पारी में 52 रनों पर 5 विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर अकीला धनंजय ने दूसरी पारी में 35 रनों पर 2 विकेट और 40 रनों पर 4 विकेट लेने वाले दूसरे ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने 38 रनों पर 1 विकेट लिया है। पहली पारी में 1 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने 54 रनों पर 2 विकेट लिए हैं।
 
इससे पहले श्रीलंका ने शनिवार के 3 विकेट खोकर 151 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 5 विकेट पर 275 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। दिमुथ करुणारत्ने ने 59 रनों से आगे खेलते हुए 136 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 85 रन बनाए। एंजेलो मैथ्यूज ने 147 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 71 रन बनाए।
 
श्रीलंका की पहली पारी में 41.1 ओवरों में 129 रन देकर 9 विकेट हासिल करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 40 ओवरों में 154 रन देकर 3 विकेट लिए और मैच में 12 विकेट पूरे किए। श्रीलंका ने आखिरी बार अपने मैदान में 2006 में दक्षिण अफ्रीका से घरेलू सीरीज 2-0 से जीती थी लेकिन इसके बाद उसे 2011-12, 2014 और 2016-17 में दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। श्रीलंका ने पहला टेस्ट 278 रनों से जीता था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख