बारिश ने मुश्किल में डाला एशिया कप विजेता श्रीलंका को, शायद ही मिल पाए वनडे विश्वकप में सीधा प्रवेश

मंगलवार, 28 मार्च 2023 (13:29 IST)
क्राइस्टचर्च: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मैच मंगलवार को बारिश की भेंट चढ़ने के कारण गत एशिया कप चैंपियन श्रीलंका की एकदिवसीय विश्व कप 2023 में सीधे क्वालीफाई करने की संभावनाओं को झटका लगा है।हैगली ओवल हल्की बारिश के आसार के बावजूद कुछ ओवर फेंके जाने की संभावना थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका। वर्षाबाधित मैच शुरू करने का आखिरी समय स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर दो मिनट था। अंपायरों ने शाम चार बजकर 25 मिनट मैदान का जायज़ा लेकर मैच रद्द करने की घोषणा की।

ODI Super League #CWCSL Points table
NZ SL match washed out, both teams share 5 points. SL have only match remaining, it's a must win for them.#NZvSL pic.twitter.com/OQCCLjUFmf

— Cricket baba (@Cricketbaba5) March 28, 2023
इस ड्रॉ के बाद दोनों टीमों ने विश्व कप सुपर लीग में बराबर अंक बांट लिये। सुपर लीग की शीर्ष आठ टीमों को विश्व कप में सीधा प्रवेश दिया जाता है। श्रीलंका इस समय 82 अंकों के साथ नौंवे स्थान पर है, जबकि उसे विश्व कप से पहले सिर्फ एक और वनडे मैच खेलना है। श्रीलंका अगर शुक्रवार को होने वाले तीसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड को हरा देता है तो वह 92 अंक के साथ वेस्ट इंडीज (88) को पछाड़कर तालिका में आठवें स्थान पर आ जायेगा।

इसके अलावा श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि दक्षिण अफ्रीका इस हफ्ते नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले दो एकदिवसीय मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर सके। दक्षिण अफ्रीका (78) इस समय तालिका में 10वें स्थान पर है और नीदरलैंड से दोनों मैच जीतकर विश्व कप के लिये सीधा क्वालीफाई कर सकता है।
गौरतलब है कि मैच रद्द होने के कारण पहला मुकाबला जीतने वाले न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। शृंखला का अंतिम मुकाबला हैमिलटन के सेडन पार्क पर शुक्रवार को खेला जायेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी