'यह तुम्हारे घर का पिछवाड़ा नहीं है', ऐसे हुई कोहली और एंडरसन के बीच जुबानी जंग

Webdunia
सोमवार, 16 अगस्त 2021 (15:41 IST)
जेम्स एंडरसन और विराट कोहली की जंग बहुत दिलचस्प होती है। कई बार विराट कोहली जेम्स एंडरसन की गेंदो पर कवर ड्राइव लगाते हैं तो कई बार एंडरसन विराट को सस्ते में निपटाते हैं। लेकिन रविवार को दोनों ही खिलाड़ी जुबानी जंग में उलझते हुए दिखे। 
 
जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बाद अब बारी एंडरसन और विराट कोहली के बीच की जुबानी जंग हो गई। यह वाक्या भारतीय पारी के 17वें ओवर में हुआ जब विराट कोहली ने अंपायर से जेम्स एंडरसन से डेंजर एंड पर जाने की शिकायत की। 
 
इस पर जेम्स एंडरसन विराट कोहली से भिड़ पड़े। इन दोनों की कहासुनी कुछ हद तक स्टंप माइक से सुनाई दी। विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन से कहा कि मुझसे तुम बुमराह की तरह भिड़ना चाहते हो। याद रखो कि यह तुम्हारे घर का पिछवाड़ा नहीं है।
 
इसके बाद जेम्स एंडरसन ने बड़बड़ाया जिसकी आवाज स्टंप माइक में ढंग से नहीं सुनाई दी। इसके जवाब में विराट कोहली ने कहा कि -हां हां, बको बको।
 
कोहली जो कह रहे थे उसमें एक गाली भी शामिल थी जो स्टंप माइक पर सुनाई दे गई। हालांकि इस वाक्ये पर कार्यवाही की कोई खबर अभी तक नहीं आयी है। 
 
कोहली का बल्ला चाहे बोल रहा हो या ना बोल रहा हो अगर कोई खिलाड़ी उनसे मैदान में भिड़ता है तो वह पीछे नहीं हटते। इस टेस्ट में भी कोहली का बल्ला नहीं बोला और वह पहले 42 फिर 20 के स्कोर बनाकर चलते बने। हालांकि जेम्स एंडरसन उनका विकेट लेने में असफल रहे।
 
जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच इस जुबानी जंंग से तीसरे टेस्ट में दोनों के बीच पिच पर जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल सकती है। दोनों ही उच्च कोटि के खिलाड़ी है। बहरहाल दोनों की इस जुबानी जंग पर ट्विटर पर कुछ ऐसे ट्वीट्स देखने को मिले।
<

The verbal battle between Virat Kohli and James Anderson.#ENGvIND https://t.co/NolXUD5nmr

— Neelabh (@CricNeelabh) August 15, 2021 > <

Kohli unhappy with Anderson 'you swearing at me again are you?'. Anderson replies with few words, Kohli tells him 'this isn't your f... backyard'. #INDvENG

< — Gav Joshi (@Gampa_cricket) August 15, 2021 > <

Virat Kohli to Anderson - "You are swearing at me? Like you did to Bumrah?. This isn't your backyard".

< — Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2021 > <

Someone please share texted that exchange between Anderson and Kohli on stump mic. All I heard was something something "like Jasprit". "This ain't your ing backyard". "Yeah yeah yeah, Chirp chirp chirp" #ENGvIND

< — Kartik Jayaraman (@elitecynic) August 15, 2021 >
गौरतलब है कि नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट में विराट कोहली को जेम्स एंडरसन गोल्डन डक पर आउट कर चुके हैं। लॉर्ड्स टेस्ट अब बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा है और तीनों ही नतीजों की अंतिम दिन संभावना बनी हुई है। हालांकि जेम्स एंडरसन और विराट कोहली की अगली भिडंत अब तीसरे टेस्ट में ही होगी। बशर्ते अगर पांचवे दिन जेम्स एंडरसन बल्लेबाजी के लिए उतरे तो कोहली गेंदबाजी ना करे। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख