गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव पहले दो मैचों में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 84 रनों की पारी नहीं भी आती तो भी वह आईसीसी टी-20 रैंकिंग के शीर्ष बल्लेबाज बने रहते। फिलहाल उनके 915 अंक हैं और दूसरे बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से वह करीब 80 अंक आगे चल रहे हैं।