फाइल फोटो : रसेल एडम्स (दाएं)
जोहानिसबर्ग। अनुभवी प्रशासक रसेल एडम्स भारत में आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ 9 साल का रिश्ता तोड़ते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की मेजबानी में होने वाली पहली टी-20 वैश्विक लीग के टूर्नामेंट निदेशक बन गए हैं।
सोमवार को रसेल की नियुक्ति की पुष्टि करते हुए सीएसए ने कहा कि वे अनुभवी खेल प्रबंधन पेशेवर है जिन्हें वैश्चिक क्रिकेट जगत जानता है। एडम्स पिछले 9 साल से भारत में हैं, जहां वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के व्यावसायिक, संचालन और क्रिकेट अकादमी उपाध्यक्ष रहे।
इससे पहले रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स के सलाहकार रहे। अगस्त में अपनी नई भूमिका शुरू करने वाले एडम्स ने कहा कि वे दक्षिण अफ्रीका लौटने को लेकर उत्सुक हैं। (भाषा)