भारत के खिलाफ शतक ठोंककर लुईस रोमांचित

सोमवार, 10 जुलाई 2017 (18:54 IST)
किंग्सटन। भारत के खिलाफ एकमात्र ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शानदार मैच विजयी शतक जड़ने वाले विंडीज के ओपनर एविन लुईस (नाबाद 125) ने जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि वनडे सीरीज की नाकामी के बाद उन्हें वापसी का भरोसा था और टीम इंडिया की स्तरीय गेंदबाजी के खिलाफ इस तरह का तूफानी प्रदर्शन वाकई सुखद है। 
 
लुईस की इस तूफानी पारी के दम पर विंडीज ने भारत को 9 विकेट से पीट दिया था। मैच के बाद  लुईस ने कहा कि यह एक अच्छा मैच था। भारत ने बड़ा लक्ष्य दिया था जिसे  हमने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आसानी से हासिल कर लिया। यह मेरे ट्वंटी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी और इससे मुझे खासा आत्मविश्वास मिला है।
 
प्रतिभाशाली ओपनर लुईस ने कहा कि वनडे सीरीज में मैं अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया था लेकिन मुझे ट्वंटी-20 मुकाबले में वापसी की पूरी उम्मीद थी। मुझे अपनी क्षमता पर विश्वास था और भारतीय टीम के विश्वस्तरीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने इस तरह का प्रदर्शन वाकई उत्साहजनक है। मैं भविष्य में भी टीम के लिए शत-प्रतिशत देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें