कोच रवि शास्त्री के जीवन में कैसे भरा पड़ा है 36 का आंकड़ा?

बुधवार, 10 मार्च 2021 (16:13 IST)
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में कोविड वैक्सीन लगवाया था। भारत के लिए 150 वनडे और 80 टेस्ट खेल चुके रवि शास्त्री ने आज बताया कि उनके जीवन में 36 का आंकड़ा भरा पड़ा है। 
 
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह ट्रॉफी पकड़े हुए दिखे थे। शास्त्री ने एक दिलचस्प कैप्शन लिखा जिससे उनके जीवन के 36 के आंकड़े को विस्तार पूर्वक समझा जा सकता है। 
 
शास्त्री ने लिखा कि - मेरे जीवन में कुछ ज्यादा ही 36 का आंकड़ा है, पहले तो मेरे 6 छक्के, एडिलेड में टीम इंडिया का स्कोर 36, वनडे नंबर 36, गावस्कर के 36 रन, युवराज के 6 छक्के, हो सकता है आने वाले दिनों में ऐसी और भी संख्या देखने को मिले। 
गौरतलब है कि पहला आंकड़ा तो रवि शास्त्री का है जब उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। दूसरा आंकड़ा टीम इंडिया का न्यूनतम टेस्ट स्कोर जो पिछले साल एडिलेड टेस्ट में देखा गया था। वह भारतीय टीम के 36वें एकदिवसीय खिलाड़ी भी बने थे। गावस्कर को उन्होंने 60 ओवरों में 36 रन बनाते हुए भी देखा था। वहीं युवराज सिंह ने जब स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में  साल 2007 के टी-20 विश्वकप में 6 छक्के जड़े थे तो रवि शास्त्री उस वक्त कमेंट्री बॉक्स में इस रोमांचक पल की कमेंट्री कर रहे थे।
 
यह तो सिर्फ एक नंबर है लेकिन मुहावरा वाला 36 का आंकड़ा भी रवि शास्त्री के साथ काफी रहा। गौरतलब है कि वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से उनकी अनबन किसी से छुपी नहीं हुई है। 
 
गांगुली की दखलंदाजी से टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट लेने वाले जंबो अनिल कुंबले 23 जून 2016 को टीम इंडिया के हेड कोच बने थे लेकिन विराट से पटरी नहीं बैठने के कारण उन्होंने 2017 में कार्यकाल पूरा करने के पहले ही इस्तीफा दे दिया था। विराट की मेहरबानी से रवि शास्त्री को हेड कोच बना दिया। तब से ही दोनों के बीच 36 का आंकड़ा है। 

यही नहीं एक बार वह पूर्व इंग्लैंड के कप्तान नासिर हुसैन से कमेंट्री बॉक्स में उलझ पड़े थे। दोनों की बहस मैच के दौरान ही 2 मिनट तक चली। बाद में रवि शास्त्री ने हुसैन पर आरोप लगाया कि वह दूसरे कमेंटेटर को अपनी राय नहीं रखने देते हैं।
 
यहां तक कि उनके आलोचकों का भी उनसे 36 का आंकड़ा है। टीम इंडिया के हारने की देर है और सोशल मीडिया पर मजाक रवि शास्त्री का बनता है या फिर हार का ठीकरा उन पर फूटता है। जबकि लगातार 2 बार रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज 0-1 से पीछे होकर अपने नाम की है, लेकिन ऐसे समय पर रवि शास्त्री को श्रेय नहीं दिया जाता। ट्रोलर्स उनके पीछे ही पड़े रहते हैं। 
 
हाल ही में यह मुद्दा भारत के पूर्व क्रिकेटर और सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर ने ट्विटर के माध्यम से कही थी। उन्होंने लिखा था कि जब जब रवि शास्त्री का मजाक उड़ता है या उन पर मीम्स बनते हैं तो उसे मैं एक अपमानजनक टिप्पणी के तौर पर देखता हूं। हमें उस व्यक्ति का आदर करना चाहिए जिसने भारत के लिए 80 टेस्ट खेले हैं और अब टीम इंडिया का हेड कोच है। (वेबदुनिया डेस्क)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी