सुनील के आतिशी शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

रविवार, 5 फ़रवरी 2017 (22:45 IST)
कोच्चि। ओपनर सुनील (नाबाद 163) के आतिशी शतक से गत चैंपियन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रविवार को 128 रन से पीटकर दृष्टि बाधित क्रिकेट विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। 
         
भारत ने बिना कोई विकेट खोए 272 रन का विशाल स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 18.3 ओवर में 144 रन पर निपटा दिया। ओपनर सुनील ने मोहम्मद फरहान (53 रिटायर्ड हर्ट) के साथ 15 ओवर में 199 रन की जबरदस्त साझेदारी की। सुनील ने 72 गेंदों पर नाबाद 163 रन में 29 चौके लगाए। फरहान ने रिटायर्ड हर्ट होने तक 35 गेंदों पर 53 रन में सात चौके लगाए। इकबाल जाफर ने 13 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए।  
 
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल प्रिचार्ड ने 32 और मैथ्यू कैमरून ने 27 रन बनाए। भारत के लिए अजय कुमार रेड़डी ने 11 रन पर दो विकेट लिए जबकि इकबाल जाफर और प्रेम कुमार को एक-एक विकेट मिला। छह खिलाड़ी रन आउट हुए। 
 
वेस्टइंडीज जीता : टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 323 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 239 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए ओपनर केविन डगलस ने 64 गेंदों पर 28 चौकों की मदद से 164 रन की शानदार पारी खेली।
 
इंग्लैंड जीता : बेबोर्न स्टेडियम में ही इंग्लैंड ने बंगलादेश को पांच विकेट से हरा दिया। बांग्‍लादेश ने पांच विकेट पर 214 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 215 रन बनाकर जीत अपने नाम की। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें