अरे..! ट्विटर पर अब पंड्या भी नहीं बचे ..!

Webdunia
बुधवार, 15 नवंबर 2017 (12:21 IST)
अगर देखा जाए तो आज के समय में अपने एक ट्वीट या पोस्ट से सबसे ज़्यादा ट्रोल होने वाले फेमस पर्सनैलिटीज ही है। हाल ही में सोनम कपूर को अपने बिकिनी वीडियो के लिए ट्रोल किया गया था और अब जिनका नंबर आया है वो हैं क्रिकेटर हार्दिक पंड्या। वैसे तो अब लगता है कि इन बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और स्पोर्ट्स स्टार ने ट्रोल्स से डील करना भी सीख लिया है। 
हार्दिक पंड्या पहले ही अपने "एक्सपेरिमेंटल" हेयर स्टाइल्स के लिए पॉपुलर है, पर इस बार सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर कर ट्रोल्स के जाल में फंस गए .! कैप्शन "Don’t be afraid of change… it’s leading you to a new beginning," दिए अपने पहले पोस्ट में पांड्या एक हाथ में एक फोन के साथ और दूसरे हाथ  में एक नैपकिन (जिस पर नंबर लिखा हुआ है) पकडे पोज़ दे रहे हैं। काफी लोगों को इनका यह लुक पसंद भी आया पर कुछ लोग खुद को इनका मज़ाक उड़ाने से रोक नहीं पाए। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख