हैदराबाद। भारत के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने उमेश यादव को पिछले डेढ़ सत्र में सबसे सुधार करने वाला गेंदबाज करार किया जो अहम मौकों पर टीम को विकेट दिलाते रहे हैं।
उमेश ने आज दो विकेट हासिल किए, उनके सुबह के दो स्पैल नौ-नौ ओवर के थे, जिनके बारे में शाकिब अल हसन ने कहा कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का सामना किया।
बांगड़ ने कहा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के बाद से, हमने देखा कि वह (उमेश) टीम को जरूरी विकेट दिला रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि इतनी सारी टेस्ट जीत का कारण केवल स्पिनरों का योगदान ही नहीं है बल्कि तेज गेंदबाजों ने भी थोड़ा सा योगदान किया है।
उन्होंने कहा, इसलिए ही उमेश जैसा खिलाड़ी बिलकुल अलग है क्योंकि मेरा मानना है कि वह पिछले डेढ़ सत्र में सबसे सुधार करने वाला गेंदबाज है। बांगड़ ने कहा कि सभी तीनों तेज गेंदबाजों ने गेंद रिवर्स कराई।
उन्होंने कहा, हमारे सभी तीनों गेंदबाज रिवर्स स्विंग हासिल करने में सफल रहे, लेकिन उमेश अपनी रफ्तार और गेंदबाजी की लेंथ से अहम रहा। भुवी (भुवनेश्वर कुमार) भी पारंपरिक स्विंग गेंदबाजी कर सकता है लेकिन उमेश दोनों तरीकों से गेंद स्विंग कर सकता है। उमेश की लेंथ उसे नई गेंद से और यहां तक कि पुरानी गेंद से स्विंग कराने में मदद करती है। उसने अपनी कलाई की पोजीशन पर काफी काम किया है। (भाषा)