वरदा तूफान का पिछले 2 दशकों से दुष्प्रभाव देखा जाता रहा है और इस बार भी इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तूफान के चलते राज्य में जगह-जगह बिजली आपूर्ति बाधित हुई है तथा बड़ी संख्या में पेड़ों के टूटने से मार्ग अवरोधित हुए हैं। अभी तक तूफान की चपेट में आकर 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) ने भी मैच के निर्धारित समय से शुरू कराए जाने की संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि तूफान के चलते मैदान पर साइट स्क्रीन, फ्लड लाइट और एयरकंडीशनर को जरूर नुकसान पहुंचा है लेकिन इसे अगले 2 दिनों में ठीक करा लिया जाएगा और मैच अपने तय समय पर शुरू होगा।