लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद विराट का फैंस को भावुक संदेश, कहा- वादा करते हैं कि हार नहीं मानेंगे

मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (12:26 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम के फैंस को एक भावुक संदेश दिया है। इस समय भारतीय टीम को कड़ी आलोचनाओं से गुजरना पड़ रहा है। इस बीच कप्तान विराट कोहली ने फेसबुक पर एक संदेश लिखा है।
 
 
कोहली ने संदेश में भारतीय फैंस से खिलाड़ि‍यों और टीम के प्रति विश्‍वास कायम रखने की और टीम इंडिया के साथ बने रहने की अपील की है।
 
दूसरे टेस्ट में हार के बाद कोहली ने फेसबुक पर लिखा कि 'कभी हम जीतते हैं और कभी हम सीखते हैं। आपने कभी हमारा साथ नहीं छोड़ा और हमने भी हमेशा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की। हर उतार-चढ़ाव में हम साथ रहे।' आप हमसे कभी हताश नहीं होंगे और हम भी आपको वादा करते हैं कि हार नहीं मानेंगे।
 
भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है। एजबेस्टन टेस्ट में भारत 31 रनों से हारा था वहीं लॉर्ड्स में टीम को पारी की हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड्स में भारत ने अपनी दोनों पारियों में 107 और 130 रन बनाए। 
 
कोहली ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद कहा था कि हमें अपनी गलतियों को स्वीकार करना होगा। हमें उनसे सीखकर आगे बढ़ना होगा। हमें उन गलतियों के बारे में सोचते नहीं रह सकते। हमें उन्हें दोहराने से बचना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी