लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री सवालों के घेरे में आ गए हैं। खबरों के अनुसार, टीम इंडिया के हाल के प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई दोनों से सवाल-जवाब कर सकता है।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, दोनों से गंभीर सवाल किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि टीम के प्रदर्शन के बाद टीम के कोचों पर भी गाज गिर सकती है। इन दोनों के अलावा फिल्डिंग कोच और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर पर भी गाज गिर सकती है।
अब तक इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण तीनों में असफल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई टीम के प्रदर्शन को लेकर इन दोनों से सवाल जवाब कर सकता है। निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया प्रशसंकों के निशाने पर आ गई है।