'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया' वेबसाइट ने फ्लिंटाफ के हवाले से कहा कि वह अपने रंग में रंगा हुआ है। आप 4 मुख्य कप्तानों को देखिए- स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन, जो रूट और विराट कोहली। ये सभी काफी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन विराट इन सबसे ऊपर है।
फ्लिंटाफ ने कहा कि खेल के छोटे प्रारूप में वह सिर्फ बाउंड्री लगाता है और वह भी बिना जोखिम उठाए। वह पूरी तरह नियंत्रण में रहता है। जिन अन्य 3 का मैंने जिक्र किया, वे काफी अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन कोहली दूसरे ग्रह पर हैं।