मैं पूरी तरह फिट और इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हूं : विराट कोहली

Webdunia
शुक्रवार, 22 जून 2018 (17:17 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को 3 महीने तक चलने वाले लंबे इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पूर्व साफ किया कि वे पूरी तरह से फिट हैं और आगामी सीरीज के लिए उनका ध्यान टीम के प्रदर्शन पर लगा है।
 
 
29 वर्षीय विराट आईपीएल के बाद फिटनेस समस्याओं के चलते अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से हट गए थे तथा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट भी खेलने नहीं जा सके थे। हालांकि दौरे से पहले हुए अनिवार्य यो-यो फिटनेस टेस्ट में विराट और महेंद्र सिंह धोनी तथा वनडे टीम के अन्य नियमित खिलाड़ियों को फिट घोषित किया गया था।
 
विराट ने इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा मैं पूरी तरह से फिट हूं और दौरे से पूर्व मैंने फिटनेस टेस्ट भी पास किया है। मेरा ध्यान अब पूरी तरह अपने और टीम के प्रदर्शन पर टिका हुआ है। मुझे सीरीज पर जाने से पहले आराम मिल गया, मैं ऐसा नहीं चाहता था लेकिन जो भी हुआ अच्छे के लिए हुआ है और अब मैं तरोताजा और अधिक फिट महसूस कर रहा हूं।
 
कप्तान ने कहा कि भारत ने 4 वर्ष पहले इंग्लैंड में खेला था और उनकी कोशिश अच्छे प्रदर्शन की होगी। बल्लेबाजों के इंग्लिश स्थितियों में खेलने और स्विंग गेंदबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्विंग गेंदबाजी हर टीम के लिए ही मुश्किल होती है और केवल भारतीयों के लिए ही नहीं। यदि हमारी टीम अच्छी लय में होगी तो वह कुछ भी कर सकती है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख