Fact Check : क्या सच में विराट ने खाया मांस? जाने क्यों आए घेरे में कोहली

Webdunia
बुधवार, 13 दिसंबर 2023 (14:55 IST)
कृति शर्मा 
Virat Kohli Chicken Tikka Instagram Story :  'विराट कोहली' जब आप यह नाम सुनते हैं तो आपके मन में इस दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक की छवि आती है, एक ऐसे खिलाड़ी की छवि जो भारतीय क्रिकेट को एक नए स्तर पर ले गया, एक ऐसा खिलाड़ी जिसकी हर कोई प्रशंसा करता है, यहां तक ​​कि दूसरे देशों के और दूसरे खेलों के महान खिलाड़ी भी, लेकिन आपके मन में यह नाम सुनकर दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक की छवि भी आएगी। एक ऐसा खिलाड़ी जो कई सालों तक मांसाहारी (Non- Vegetarian) रहने के बाद शुद्ध शाकाहारी बन गया। 
 
कोहली हर दिन हर वक्त अपने स्टैंडर्ड्स और लाइफस्टाइल को सुधारने के लिए प्रयत्न करते हैं और यह दिखाई भी स्पष्ट देता है। विराट ने स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण 2018 में मांस-मुक्त जीवन शैली अपनाई (Meat-Free Lifestyle) और अनुशासन के साथ इस जीवनशैली का पालन भी कर रहे हैं।

विराट के अपनी लाइफस्टाइल के प्रति डेडिकेशन ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है और यह युवा प्रतिभाओं और उनके फैन्स के लिए भी एक प्रेरणा है। विराट की फिटनेस मैदान पर भी दिखती है, जब वह बल्लेबाजी करते हैं तब आप उन्हें विकेटों के बीच दौड़ते समय ध्यान से देखें, उनकी फिटनेस आपको आश्चर्यचकित कर देगी, उनकी यह फिटनेस उनके टीम के साथियों को भी अपने आप को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करती है। 

हालही में Team India के फिटनेस कोच ने भी कहा था कि शुभमन गिल विराट की तरह बनने की कोशिश करते हैं चाहे वो बल्लेबाज के रूप में हो या एक फिट खिलाड़ी के रूप में।

लेकिन उन्होंने हाल ही में कुछ ऐसा किया जिसने लोगों का ध्यान नकारात्मक रूप से आकर्षित किया, उन्होंने 'चिकन टिक्का' (Chicken Tikka Instagram Story) के लिए सुर्खियां बटोरीं। यह स्टोरी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 12 दिसंबर को पोस्ट की और इस पर ट्रोलिंग के साथ-साथ नकारात्मक टिप्पणियां भी आईं। 
 
 
इसके बाद से लोगों उनपर कही सवाल उठाए और कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।  
 
क्या सच में विराट ने शाकाहारी होने के बावजूद खाया मीट? 
< — Daksh (@82MCG_) December 12, 2023 >
 
टेस्ट खेलते दिखाई देंगे विराट-रोहित 
वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI और T-20 Series से ब्रेक लेने की मांग की थी लेकिन वे हमें टेस्ट खेलते ज़रूर दिखेंगे देंगे जो 26 दिसंबर से खेला जाएगा